भोपाल, मध्यप्रदेश। अब पुराने नंबर भी चल सकेंगे। ये नंबर नई कारों पर भी लगाए जा सकेंगे। इन नंबरों को ब्लॉक नहीं किया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा वीआईपी नंबर वालों को मिलेगा। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के इस फैसले से उन्हें भी फायदा मिलेगा, जो अपनी नई कार पर पुराने ही नंबर रखना चाहते हों।
पढ़ें- पूल में चिल करते हो गई बड़ी चूक.. नोरा फतेही का वीडियो वायरल
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि वाहन मालिक पुराने फोर व्हीलर गाड़ियों के नंबरों का उपयोग अपने नए वाहनों के लिए कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए पुराने नंबर के लिए दी गई धनराशि से जो भी अधिक होगा व चुकाना होगा।
पढ़ें- सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाला, 2 बैंक कर्मी सहित 5 शातिर ठग गिरफ्तार, 3 कार 5 बाइक जब्त
इससे पहले वाले नियम के मुताबिक पुरानी गाड़ियों के खराब होने या स्क्रैप होने पर वह नंबर ब्लॉक हो जाता था और वाहन स्वामी अपना नंबर ना चाहते हुए भी नया नंबर लेता था। लेकिन इस योजना के तहत नए फोर व्हीलर गाड़ियों पर पुराने नंबर लगाए जा सकेंगे। इससे सबसे अधिक फायदा VIP नंबर लेने वालों के लिए होगा।
पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस, शाहरुख खान के ड्राइवर को समन, अरबाज मर्चेंट का सप्लायर गिरफ्तार
मई 2014 के पूर्व VIP नंबर ‘प्रथम आओ, प्रथम पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जाते थे। जिसमें 1 से 9 नंबर का शुल्क 15 हजार रुपए। 10 से 100 का 12 हजार रुपए, विशिष्ट नंबरों के लिए 10 हजार रुपए और शेष नंबरों का शुल्क 2 हजार लिया जाता था।
पढ़ें- दुर्ग में दर्दनाक हादसा, डोंगरगढ़ से लौट रही कार पुल से नीचे गिरी, 3 की मौत.. 7 घायल
22 मई 2014 के बाद से निलॉमी प्रक्रिया के माध्यम से नंबर आवंटित होने लगे। जिस कारण से VIP नंबर लेने वालों को बड़ी कीमत देनी पड़ जाती थी। अब इस नए पॉलिसी के तहत नए नंबर के बिना भी वीआईपी नंबर लिए जा सकेंगे।
वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी…
23 mins ago