Lakshmi-Ganesh's photo on the note: अब नोटों पर होगी लक्ष्मी-गणेश की फोटो! मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से अपील, बोले- आर्थिक सुधार के लिए ईश्वर... |

Lakshmi-Ganesh’s photo on the note: अब नोटों पर होगी लक्ष्मी-गणेश की फोटो! मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से अपील, बोले- आर्थिक सुधार के लिए ईश्वर…

Lakshmi-Ganesh's photo on the note: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: October 26, 2022 1:30 pm IST

Lakshmi-Ganesh’s photo on the note: नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेल दिया है। सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की है, उन्होंने आगे कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।

Lakshmi-Ganesh’s photo on the note: सीएम केजरीवाल ने कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है, वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं। इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट पर लगनी चाहिए, इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं। उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे।

भारत अमीर बने ये चाहते हैं हम

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,’ ऐसा क्यों है कि 75 साल आजादी को हो गए हैं, लेकिन देश आज भी विकासशील है और गरीब देश माना जाता है? उन्होंने आगे कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने और भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी और भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने।

अर्थव्यवस्था नाजुक दौर में

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बुधवार को कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है, हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है। यह सब की मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है, इसमें सुधार करने के लिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि बड़ा फैसला ले, सुधार के लिए इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है।

read more: Team india got bad food in sydney: भारतीय टीम को परोसा गया ऐसा खाना, सिडनी में भेदभाव को लेकर मचा बवाल, प्लेयर्स ने की शिकायत

read more: भाइयों को पसंद नहीं आया गैरजाति के लड़के से बहन का प्रेम, दिवाली में घर बुलाकर मार दी गोली

 
Flowers