Now everyone will get proper ration

राशनकार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला, अब एक ग्राम भी कम नहीं होगा आपका राशन, लम्बी लाइन से भी मिलेगी मुक्ति

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2023 / 08:02 PM IST, Published Date : February 26, 2023/8:02 pm IST

Now everyone will get proper ration: राशनकार्ड धारकों को सरकार ने बड़ी राहत दी हैं। खासकर ऐसे राशनकार्डधारी जिनकी यह शिकायत होती हैं कि उन्हें कम राशन मिला हैं या फिर उचित मूल्य की दुकानों में उनके राशन के साथ हेरफेर हुई हैं। सरकार आने सभी राज्यों को भी इस बारे में सख्त निर्देश दे दिए हैं। केंद्र ने साफ़ किया है कि इस नई सुविधा को तत्काल सरकारी राशन दुकानों में लागू किया जाये ताकि हर कार्डधारी को सही मात्रा में उसका राशन मिल सके।

सारे कपड़े उतारकर करती थी Video call, कहती थी ‘शादी करो’, प्रेमी ने मारकर जंगल में फेंक दी लाश

Now everyone will get proper ration: दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न मिल सकें इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है।

फेमस मॉडल की निर्ममता से हत्या, लाश के टुकड़ो को फ्रिज में रखा, पुलिस को ससुर पर मर्डर का शक

Now everyone will get proper ration: अब देश में उचित दर वाली सभी दुकानों को आनलाइन इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस डिवाइस से जोड़ दिया गया है। यानी अब राशन की तौल में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं बची है। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लाभार्थी को किसी भी सूरत में कम राशन न मिले, इसके लिए राशन डीलरों को हाइब्रिड माडल की प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें दी गई हैं। ये मशीनें आनलाइन मोड के साथ ही नेटवर्क न रहने पर ऑफलाइन भी काम करेंगी। अब लाभार्थी अपने डिजिटल राशन कार्ड के इस्तेमाल से देश में किसी भी उचित दर की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामान खरीद सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें