नई दिल्ली। UPPCL Smart Meter: बिजली चोरी जैसी वारदातों पर लगाम कसने बिजली विभाग के द्वारा हर घर पर स्मानर्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं यह खबर ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं की धड़कनें बढ़ाने वाली है, जिनके विद्युत मीटर के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी हुई है या विद्युत चोरी की बात सामने आई है। दरअसल, बिजली विभाग ने पहले ही शहर के कई मुहल्लों में घर-घर जाकर मीटर लगाने का सर्वे कर लिया था।
वहीं बताया गया कि, अब तक शहर के कई मुहल्लों में 3600 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जबकि शेष घरों में मीटर लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम फीडर नंबर टाउन थ्री से शुरू हुआ था। जो अब तक कई मुहल्लों तक पहुंच चुका है। बता दें कि, इस स्मार्ट मीटर में हर माह बिलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीटर में जितना बड़ा रिचार्ज होगा, उतने ही अधिक दिनों तक घर रोशनी से जगमगाएगा।
स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगने का काम एक प्राइवेट कंपनी के हाथ में है। कंपनी के कर्मचारी घर-घर जाकर निशुल्क मीटर लगा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल आने से छुटकारा मिलेगा। वहीं इस स्मार्ट मीटर के लगने से मीटर की रीडिंग लेने के लिए अब घर-घर रीडर भी नहीं जाना पड़ेगा। रिचार्ज खत्म होते ही घर की बिजली अपने आप बंद हो जाएगी। बकाया बिजली बिल पर अभी उपभोक्ता से बिजली विभाग लेट फीस जमा कराता है, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को इससे भी छुटकारा मिल जायेगा।
UPPCL Smart Meter: वहीं कई उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते हैं। जिससे उनके ऊपर भारी बकाया हो जाता है। स्मार्ट मीटर के लगने पर बकाया बिल जैसी समस्या से उपभोक्ता को छुटकारा मिलेगा। स्मार्ट मीटर का रिचार्ज जब भी खत्म हो, घर बैठे ही मोबाइल से उसे रिचार्ज किया जा सकता है। ऐसे में अगर कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करता है, तो बिजली विभाग को इसकी जानकारी तुरंत हो जाएगी।