Now ANPR will be installed in place of toll plaza

अब बिना FasTag के भी ऐसे लिया जाएगा Toll Tax! नए नियम में सीधे खाते से कटेंगे पैसे…

केंद्र सरकार अब हाईवे पर टोल प्लाजा को खत्म करने पर विचार कर रही है Now ANPR will be installed in place of toll plaza

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2022 / 04:06 PM IST, Published Date : December 12, 2022/4:04 pm IST

Now ANPR will be installed in place of toll plaza: नई दिल्ली। देश में जल्द ही टोल टैक्स लेने का तरीका बदलने जा रहा है। फिलहाल टोल कलेक्शन के लिए देशभर में FASTag का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि केंद्र सरकार अब हाईवे पर टोल प्लाजा को खत्म करने पर विचार कर रही है।

Read more: Income Tax भरने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! टैक्स रिफंड के बदल गए नियम, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

इसकी जगह कैमरा-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस प्रोसेस के तहत गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैन करके सीधा बैंक खाते से टोल काट लिया जाएगा। इन कैमरों को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरों के नाम से जाना जाएगा।

जानें क्यों बदला जा रहा टोल टैक्स

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दावा है कि इन कैमरों को लगाने से टोल प्लाजा पर वाहनों का वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। फिलहाल देश में करीब 97 प्रतिशत टोल कलेक्शन FASTag के जरिए हो रहा है, फिर भी टोल प्लाजा पर जाम लग जाता है।

Read more: Post Office FD: इस सरकारी योजना से आप कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, जानें फॉर्मूला और स्कीम डिटेल्स 

टोल प्लाजा की जगह लगाया जाएगा ANPR

Now ANPR will be installed in place of toll plaza: सड़क मंत्रालय का कहना है कि देशभर के सभी हाइवे से टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा। टोल प्लाजा की जगह ANPR लगाया जाएगा, जो वाहन की नंबर प्लेट को पढ़ेगा और बैंक खाते से टोल टैक्स काट लेगा। हाईवे के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर कैमरों को स्थापित किया जाएगा। सिस्टम नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर पता दूरी का पता लगाएगा और उसी हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें