Now ANPR will be installed in place of toll plaza: नई दिल्ली। देश में जल्द ही टोल टैक्स लेने का तरीका बदलने जा रहा है। फिलहाल टोल कलेक्शन के लिए देशभर में FASTag का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि केंद्र सरकार अब हाईवे पर टोल प्लाजा को खत्म करने पर विचार कर रही है।
इसकी जगह कैमरा-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस प्रोसेस के तहत गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैन करके सीधा बैंक खाते से टोल काट लिया जाएगा। इन कैमरों को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरों के नाम से जाना जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दावा है कि इन कैमरों को लगाने से टोल प्लाजा पर वाहनों का वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। फिलहाल देश में करीब 97 प्रतिशत टोल कलेक्शन FASTag के जरिए हो रहा है, फिर भी टोल प्लाजा पर जाम लग जाता है।
Now ANPR will be installed in place of toll plaza: सड़क मंत्रालय का कहना है कि देशभर के सभी हाइवे से टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा। टोल प्लाजा की जगह ANPR लगाया जाएगा, जो वाहन की नंबर प्लेट को पढ़ेगा और बैंक खाते से टोल टैक्स काट लेगा। हाईवे के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर कैमरों को स्थापित किया जाएगा। सिस्टम नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर पता दूरी का पता लगाएगा और उसी हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा।
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
7 hours ago