छत्रपति संभाजीनगर, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र की आष्टी विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार महबूब शेख और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुरेश धास (पार्टी के मौजूदा विधान पार्षद) को चुनाव खर्च को लेकर नोटिस जारी किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये दोनों बीड जिले की अष्टी सीट से चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवारों में शामिल हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच के लिए आठ नवंबर को एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसके बाद महबूब और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार प्रदीप चव्हाण को खर्च का विवरण देने के लिए कहा गया था।
इसमें कहा गया है कि धास, बालासाहेब अजबे और भीमराव धोंडे को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के तहत जारी किए गए हैं।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)