Northern Railway Trains Canceled : एक और ओर जहां रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 72 ट्रेनों को पहले से ही रद्द किया है तो वहीं अब पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 27 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है और कुछ को डाइवर्ट किया गया है। जिस वजह से एक बार फिर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल, इस मार्ग पर लूप लाइन में परिवर्तन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सानेहवाल-अमृतसर सेक्शन के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन परिवर्तन कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (04654) 14 और 21 अगस्त को रद्द रहेगी
न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल (04653) 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी
अमृतसर-जयनगर स्पेशल (04652) 14, 16, 18, 21, 23 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी
जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651) 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी
पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 20, 23, 24 और 25 को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह सरहिन्द और ढंडारी कला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649) 20, 23 और 25 अगस्तअम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द और गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673) 24 अगस्त को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्द गढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
ऐसे में यात्रियों के यह सलाह दी जाती है कि फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट पर यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
2 hours ago