इंफाल, 15 जनवरी (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने बुधवार को कहा कि मणिपुर और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र “डबल इंजन सरकार के दोहरे प्रयासों” के चलते राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का लाभ उठा रहा है।
नायडू ने कहा कि उनके मंत्रालय ने क्षेत्र में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए एक समर्पित योजना लागू की है, जिसके तहत सरकार पूर्वोत्तर के गंतव्यों को जोड़ने के लिए एलायंस एयर को व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण प्रदान कर रही है।
नायडू नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत मणिपुर सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम में एलायंस एयर की तीन नयी उड़ानों के प्रारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। ये उड़ानें मणिपुर की राजधानी इंफाल को कोलकाता (पश्चिम बंगाल), गुवाहाटी (असम) और दीमापुर (नगालैंड) से जोड़ेंगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे यकीन है कि इन नये मार्गों पर हवाई सेवा की शुरुआत से मणिपुर में व्यापार, यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”
नायडू ने इन उड़ानों को वास्तविकता बनाने की प्रतिबद्धता के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की तारीफ की।
उन्होंने कहा, “हम मणिपुर को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे कहना होगा कि ‘डबल इंजन’ सरकार के दोहरे प्रयासों के चलते मणिपुर और पूरा पूर्वोत्तर राजग सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का लाभ उठा रहा है।”
मंत्री ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या नौ से बढ़कर 19 हो गई है। उन्होंने कहा, “हम एटीआर विमान का इस्तेमाल करके पूर्वोत्तर के गंतव्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए एलायंस एयर को व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण प्रदान कर रहे हैं।”
भाषा पारुल माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)