अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक स्थगित |

अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक स्थगित

अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक स्थगित

:   Modified Date:  August 23, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : August 23, 2024/6:07 pm IST

अगरतला, 23 अगस्त (भाषा) पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) ने अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण 31 अगस्त को शुरू होने वाला अपना दो दिवसीय पूर्ण सत्र स्थगित कर दिया है। परिषद ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद थी।

एनईसी ने कहा, ‘‘अगरतला में निर्धारित बैठक अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। नयी तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’’

त्रिपुरा में सोमवार से भूस्खलन और बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 65 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)