ओडिशा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू |

ओडिशा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

ओडिशा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 03:27 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 3:27 pm IST

भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओडिशा में राज्यसभा की एकमात्र रिक्त सीट पर 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।

निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राज्यसभा की छह रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। इनमें से तीन सीटें आंध्र प्रदेश से जबकि एक-एक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से हैं।

अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।

एक अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव 20 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच होगा, और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी।

बीजद सांसद सुजीत कुमार को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद छह सितंबर को उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers