देहरादून, 26 मई (भाषा) ऋषिकेश में रामझूला के पास हनुमान घाट पर रविवार सुबह गंगा में नहाने गया उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले का एक युवक नदी में बह गया।
पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की एक टीम मौके पर पहुंची तथा नदी में घटनास्थल से पशुलोक बैराज और भीमगौड़ा बैराज तक तलाशी अभियान शुरू किया । हालांकि, युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है ।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान गौतम बुद्ध नगर के रघुपुरा के रहने वाले 25 वर्षीय अर्जुन सिंह के रूप में हुई है ।
भाषा दीप्ति दीप्ति नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)