नोएडा, 15 जुलाई (भाषा) नोएडा पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये का 205 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक प्रमुख संदिग्ध को गिरफ्तार किया है तथा एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह गांजा ओडिशा से खरीदकर लाया गया था और उसे दिल्ली के गाजीपुर पहुंचाया जा रहा था, लेकिन जिस ट्रक में उसे ले जाया जा रहा था, उसे नोएडा में पकड़ लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हृदयेश कठेरिया के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छिजारसी में फुटओवर ब्रिज के पास कसम दीन नामक संदिग्ध को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘यह गांजा ट्रक में ‘क्रेट्स’ में छिपाकर रखा गया था।’’
कसम दीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बिहार के शक्ति सिंह और हरियाणा के मेवात के तसलीम के कहने पर गांजा पहुंचाने जा रहा था।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)