नोएडा (उप्र) नौ सितंबर (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले के खैरपुर गुर्जर गांव में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार रात को भीषण लग गई।
इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव में गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार रात करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
चौबे ने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)