नोएडा : जिलाधिकारी कार्यालय में युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया |

नोएडा : जिलाधिकारी कार्यालय में युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया

नोएडा : जिलाधिकारी कार्यालय में युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : June 25, 2024/6:29 pm IST

नोएडा, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने मंगलवार सुबह सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, युवक थाना बादलपुर क्षेत्र के सादोपुर गांव का रहने वाला है और उसकी मां के अनुसार वह नशे का आदी है।

सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक का नाम सचिन है।

उन्होंने बताया कि सचिन ने बादलपुर थाने की पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सिंह ने सचिन की शिकायत के हवाले से बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और जब वह थाना बादलपुर में अपनी शिकायत लेकर गया तो वहां पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी, जिससे नाराज होकर उसने जिलाधाकिरी कार्यालय में आत्महत्या करने की कोशिश की।

वहीं दूसरी ओर बादलपुर थाने के पुलिसकर्मियों का कहना है कि सचिन से उसके परिवार तथा गांव के लोग काफी परेशान हैं और कुछ दिन पहले बदसलूकी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)