नोएडा: निर्माणाधीन सोसाइटी की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत |

नोएडा: निर्माणाधीन सोसाइटी की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत

नोएडा: निर्माणाधीन सोसाइटी की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2024 / 06:20 PM IST
,
Published Date: June 8, 2024 6:20 pm IST

नोएडा, आठ जून (भाषा) नोएडा के सेक्टर-132 में निर्माणाधीन सोसाइटी की एक इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-132 में एक सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को काम करते समय श्रमिक राजवीर (45) इमारत की नौवीं मंजिल से गिर गया, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राजवीर की बिगड़ती हालत को देखकर उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

भाषा सं खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)