वायु प्रदूषण के कारण नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश |

वायु प्रदूषण के कारण नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश

वायु प्रदूषण के कारण नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 12:33 AM IST, Published Date : November 19, 2024/12:33 am IST

नोएडा/गाजियाबाद, 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिले शामिल हैं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा, “वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। यह निर्देश दिया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे।”

गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, “गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे।”

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)