नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक ओवरस्पीड कार से नोटों की बारिश हो रही है। बता दें कि ऐसे स्टंटबाजों को खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग बेखौफ होकर एक तरह के कारामे करते नजर आते हैं।
हाल ही में सामने आया वीडियो नोएडा के सेक्टर-37 के पास का है। यहां सड़क पर ओवरस्पीड कार की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंगबाजी करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे चलती कारों में सायरन बजाकर फिर खिड़की से बाहर निकलकर नोटों की बारिश करते दिखे। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लेकर उन गाड़ियों का चालान काट दिया गया है। वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया गया और उन गाड़ियों का पता लगाकर चालान काटा गया।
ट्रैफिक पुलिस ने युवकों को दोबारा ये सब ना करने की हिदायत भी दी गई और कहा कि अगर दोबारा उन्होंने इस तरह की हरकत की तो सीधे जेल ही हवा खानी पड़ सकती है। बता दें कि बीते कई महीनों से नोएडा पुलिस पूरे जनपद में अबतक सैकड़ों स्टंटबाजो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और कई माध्यम से समझाने का प्रयास किया है। उसके बावजूद भी स्टंटबाज लगातार कहीं ना कहीं स्टंटबाजी करते हुए नजर आ जाते हैं और अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते है।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
2 hours ago