नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) जिले के थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-81 स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने थाना फेस- 2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी से उसके पति ने बलात्कार किया है। महिला के अनुसार, आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है।
प्रवक्ता ने बताया कि तीन बेटों और एक बेटी की मां इस महिला के पति की छह साल पूर्व किसी बीमारी से मौत हो गई थी और करीब पांच वर्ष पूर्व उसने जिला बुलंदशहर निवासी तोताराम से मंदिर में पुन:विवाह किया था।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला की 13 वर्षीय पुत्री सोमवार को घर पर अकेली थी, तभी उसके सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी मां को आप बीती बताई और कहा कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता है और किसी को बताने पर मारपीट करता है तथा जान से मारने की धमकी देता है।
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं।
थाना फेस दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया।
भाषा सं मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)