No Tobacco Gutka Ads in Cricket Stadiums Of India | No Tobacco-Gutka Ads in Stadiums: भारत के क्रिकेट स्टेडियम ने नहीं दिखेगा पान-मसाला का विज्ञापन!.. मोदी सरकार देने जा रही है BCCI को ये सलाह..

No Tobacco-Gutka Ads in Stadiums: भारत के क्रिकेट स्टेडियम ने नहीं दिखेगा पान-मसाला का विज्ञापन!.. मोदी सरकार देने जा रही है BCCI को ये सलाह..

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय बीसीसीआई को पत्र लिखकर किसी भी रूप मे तंबाकू विज्ञापन दिखाने से रोकने का आग्रह कर सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 05:55 PM IST
,
Published Date: July 15, 2024 5:55 pm IST

मुंबई: भारतीय टीम के खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर मैदान में तंबाकू और गुटखे के विज्ञापन देखने को मिलता है। जहां एक तरफ इन सभी विज्ञापनों से बोर्ड की काफी अच्छी कमाई हो रही है। (No Tobacco Gutka Ads in Cricket Stadiums Of India) वहीं दूसरी तरफ अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, खबरें सामने आ रही है कि अब स्टेडियम मे दिखाए जाने वाले तंबाकू और गूटखे के विज्ञापन को बंद किया जा सकता है।

Old Age Pension: 32 लाख बुजुर्गों की मौज ही मौज.. इस दिन खाते में आएंगे 3 हजार रुपए, फटाफट चेक कर लें अपडेट

BCCI May Stop Tobacco Ads

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी की ICMR और वैश्विक स्वास्थ्य संगठन वाइटल स्ट्रैटेजीज का एक अध्यन मई में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया, जिसमें बताया गया कि 2023 में धुंआ रहित तंबाकू ब्रांडों के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41.3 प्रतिशत क्रिकेट विश्व कप के पिछले 17 मैचों के दौरान दिकाए गए थे। लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब केंद्रय स्वास्थ्य मंत्रायल बीसीसीआई से मैदान पर धुंआ हरित तंबाकू के विज्ञापन को बंद करने के लिए कहने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें उन विज्ञापनों को बंद कराने पर ज्यादा जोर दिया गया, जिसे किसी सेलिब्रिटी ने प्रमोट किया था।

CGPSC Scam Latest News: CGPSC में भर्ती गड़बड़ी की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी CBI के हवाले.. टामन सिंह सोनवानी के निवास पर शुरू हुई छानबीन, कई और अफसर रडार पर..

गौरतलब है कि गोपनियता की शर्त पर एक सोर्स के हवाले ने कहा गया है कि, “ क्रिकेट मैच युवा जनसंख्या के बीच बहुत मशूहर हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें सरोगेट धुआं रहित तंबाकू के विज्ञापन क्रिकेट मैचों के दौरान प्रदर्शित किए जा रहे है और सेलिब्रिटी का समर्थन हो रहा है। (No Tobacco Gutka Ads in Cricket Stadiums Of India) स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय बीसीसीआई को पत्र लिखकर किसी भी रूप मे तंबाकू विज्ञापन दिखाने से रोकने का आग्रह कर सकते हैं”।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers