जम्मू-कश्मीर चुनाव में अलगाववादियों के शामिल होने के लिए कोई अलग पैमाना नहीं: केंद्रीय मंत्री |

जम्मू-कश्मीर चुनाव में अलगाववादियों के शामिल होने के लिए कोई अलग पैमाना नहीं: केंद्रीय मंत्री

जम्मू-कश्मीर चुनाव में अलगाववादियों के शामिल होने के लिए कोई अलग पैमाना नहीं: केंद्रीय मंत्री

:   Modified Date:  September 8, 2024 / 01:02 AM IST, Published Date : September 8, 2024/1:02 am IST

जम्मू, सात सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुछ अलगाववादियों के चुनाव लड़ने के बारे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जो लोग मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला करते हैं उन्हें इस लोकतांत्रिक अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता।

सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन ‘‘सिर्फ सत्ता के लिए’’ है और इसका ‘‘राष्ट्रीय हित’’ से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी अलगाववादी ने चुनाव लड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है तो क्या उसे इस लोकतांत्रिक अवसर से वंचित किया जाना चाहिए?’’

सिंह ने अलगाववादियों के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(नेकां संस्थापक शेख) अब्दुल्ला 12 साल जेल में बिताने के बाद इसी तरह बाहर आए और मुख्यमंत्री बने। हमारे पास दो अलग-अलग पैमाने नहीं हो सकते।’’

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)