ट्रेन चालकों के गैर-मादक पेय पदार्थों के सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं : रेल मंत्री |

ट्रेन चालकों के गैर-मादक पेय पदार्थों के सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं : रेल मंत्री

ट्रेन चालकों के गैर-मादक पेय पदार्थों के सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं : रेल मंत्री

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 10:33 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि लोको पायलट (ट्रेन चालकों) के गैर-मादक पेय पदार्थों के सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।

एमडीएमके सदस्य वाइको और द्रमुक सदस्य एम षणमुगम ने उनसे सवाल किया था, ‘‘क्या दक्षिण रेलवे ने ऐसा कोई परिपत्र जारी किया है, जिसमें रेल चालकों को काम पर आते समय तथा काम के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक, फल, कफ सिरप, नारियल पानी का सेवन नहीं करने का निर्देश दिया गया है, जो गर्मियों के दौरान अनैतिक तथा अमानवीय है क्योंकि उस वक्त इंजन कैबिन बहुत गर्म हो जाता है और कर्मियों को प्यास भी लगती है?’’

इसके जवाब में वैष्णव ने कहा, ‘‘लोको पायलटों के गैर-मादक पेय पदार्थों के सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ पेय पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए दक्षिण रेलवे द्वारा उठाए गए कदम को पहले ही संशोधित किया जा चुका है।’’

भाषा अविनाश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)