नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात बाधित हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से राहत नहीं है और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 पर दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने शनिवार को बहुत घना कोहरा और रविवार को भी घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)