संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने सवाल ही नहीं: मणिपुर के कानून मंत्री |

संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने सवाल ही नहीं: मणिपुर के कानून मंत्री

संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने सवाल ही नहीं: मणिपुर के कानून मंत्री

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 07:06 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 7:06 pm IST

इंफाल, 24 दिसंबर (भाषा)मणिपुर के कानून मंत्री टी. बसंत कुमार सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत न करके संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संविधान का अनुच्छेद 174 कहता है कि राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों की बैठक साल में कम से कम दो बार बुलायी जानी चाहिए और अंतिम बैठक और अगले सत्र के लिए नियत तिथि के बीच छह महीने का अंतर नहीं होना चाहिए। बजट और शरदकालीन सत्र इस साल की शुरुआत में आयोजित किए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर कांग्रेस का यह आरोप कि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है, झूठा है। 2002 से 2016 तक ओ इबोबी सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान, पांच बार ऐसे मौके आए जब एक कैलेंडर वर्ष में दो बार विधानसभा सत्र आयोजित किए गए। राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने का कोई सवाल ही नहीं है।’’

कुमार की यह टिप्पणी कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के हाल के आरोपों पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा नीत सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं करके संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers