नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की समय से पहले सेवानिवृत्ति से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021, अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 आदि के तहत उपलब्ध समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने का विकल्प है।
सिंह से पूछा गया था कि क्या सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति योजना और इसके कार्यान्वयन के कर्मचारियों पर प्रभाव पर विचार कर रही है।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं…
28 mins ago