राज्य की मौजूदा योजनाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं: ओडिशा के मुख्यमंत्री |

राज्य की मौजूदा योजनाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं: ओडिशा के मुख्यमंत्री

राज्य की मौजूदा योजनाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं: ओडिशा के मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : July 25, 2024/4:40 pm IST

भुवनेश्वर, 25 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में जारी किसी भी सरकारी योजनाओं को बंद करने की कोई योजना नहीं है और न ही योजना एवं अभिसरण विभाग की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक रणेन्द्र प्रताप स्वैन और कांग्रेस के तारप्रसाद बहिणीपति द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब में एक लिखित बयान में यह जानकारी दी।

माझी का यह बयान ‘कृषक आजीविका एवं आय संवर्धन सहायता’ (कालिया) और ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ (बीएसकेवाई) जैसी योजनाओं को जारी रखने से जुड़ी चिंताओं को हल करता है। ये योजनाएं पिछली बीजद सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने विधायकों को आगामी बजट में विवरण का इंतजार करने की सलाह दी। बजट, शाम के समय विधानसभा में पेश किया जाना है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)