जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रोहिंग्या प्रवासियों की मौजूदगी नहीं : बीएसएफ |

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रोहिंग्या प्रवासियों की मौजूदगी नहीं : बीएसएफ

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रोहिंग्या प्रवासियों की मौजूदगी नहीं : बीएसएफ

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 08:59 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 8:59 pm IST

जम्मू, 13 दिसंबर (भाषा) सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति के सीमा के पास घूमने की आशंका को खारिज करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रोहिंग्या प्रवासियों की कोई मौजूदगी नहीं है।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने कहा कि जम्मू सीमा हमेशा से संवेदनशील रही है और ‘हम स्थिति पर कड़ी नजर रखते हैं, चाहे बांग्लादेश में या अन्यत्र कुछ भी हो।’

अधिकारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे पास अंतरराष्ट्रीय सीमा (जम्मू में) के पास रहने वाले रोहिंग्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पूरी सीमा पर बीएसएफ और अन्य एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रख रही हैं, जबकि सीमा पुलिस भी अंदरूनी इलाकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’

वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रोहिंग्या की उपस्थिति या समुदाय के किसी सदस्य या अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा पाकिस्तान में घुसने के प्रयास के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘नहीं, इस सीमा पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है (जब किसी रोहिंग्या या बांग्लादेशी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास किया हो)।’

बड़ी संख्या में अज्ञात मजदूरों की मौजूदगी से उत्पन्न खतरे के बारे में पूछे जाने पर बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘आपको लग सकता है कि उनका सत्यापन नहीं किया गया है, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है।’

उन्होंने कहा, ‘गुप्त सेवाएं या पुलिस यह काम करती रहती है और उन्हें काम पर रखने वाले लोगों को पुलिस को रिपोर्ट करना पड़ता है और उनका सत्यापन करवाना पड़ता है। इसलिए ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि अज्ञात लोग सीमा पर घूम रहे हों और किसी को इसके बारे में पता न हो।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers