पणजी, 29 दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के सामने मारिजुआना की खेती की अनुमति देने के लिये एक प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी गई है।
सावंत का यह बयान गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफसी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई के उस दावे के बाद आया है कि राज्य में चिकित्सा उद्देश्यों के लिये मारिजुआना (गांजा) के उत्पादन का प्रस्ताव रखा गया है।
सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में मारिजुआना की खेती से संबंधित एक फाइल सरकार के सामने पेश की गई है, लेकिन उसे मंजूरी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा, ”प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे मंजूरी दे गई है। इस पर सरकार को फैसला लेना है। इस संबंध में सरकार के सामने कई प्रस्ताव रखे गए, लेकिन कभी उन्हें मंजूरी नहीं दी गई।”
गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदेसाई ने सोमवार को सरकार से पूछा था कि वह यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि गांजे की खेती चिकित्सा उद्देश्यों तक ही सीमित रहेगी ?
भाषा
जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)