केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज |

केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज

केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 09:54 PM IST
,
Published Date: September 22, 2023 9:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 22 सितंबर (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को निपाह का कोई मामला सामने नहीं आया और राज्य में सात और नमूनों के जांच परिणाम में इसकी पुष्टि नहीं हुयी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पृथक-वास पूरा करने वाले 66 लोगों को संपर्क सूची से बाहर कर दिया गया।

जॉर्ज ने एक मूल्यांकन बैठक के बाद यहां एक बयान में कहा, वर्तमान में संपर्क सूची में 915 लोग हैं और अब तक 365 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि नौ साल के बच्चे समेत इलाज करा रहे सभी लोगों की हालत फिलहाल स्थिर है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं सहित सभी राज्य और जिला स्तरीय प्रयोगशालाओं में ट्रूनेट परीक्षण की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी।

राज्य में निपाह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी थी ।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)