Whatsapp पर टाइप करने की झंझट खत्म, बोले और कर दें सैंड, अब आवाज म्यूट कर भेज सकते हैं वीडियो | No hassle of typing on Whatsapp Speak and do sand Now you can send video by mute the video

Whatsapp पर टाइप करने की झंझट खत्म, बोले और कर दें सैंड, अब आवाज म्यूट कर भेज सकते हैं वीडियो

Whatsapp पर टाइप करने की झंझट खत्म, बोले और कर दें सैंड, अब आवाज म्यूट कर भेज सकते हैं वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: July 9, 2021 11:00 am IST

नई दिल्ली । वॉट्सएप पर  टाइप करने की इच्छा ना हो रही हो,और मैसेज भेजना जरुरी हो तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है।  आप  बिना टाइप किए, सिर्फ बोलकर मैजेस भेज सकते हैं। इस सुविधा के बारे में जानकार तो लोग जानते हैं लेकिन कई सारे यूजर्स को इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। देखिए कैसे बिना टाइप किए आप भी अपनों को बोलकर  मैसेज सेंड कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में कोविड-19 के 126 नए मामले

वॉट्सएप मैसेज- बोलकर करें टाइप 

* वॉट्सएप ओपन करें, इसके बाद उस व्यक्ति की चैट ओपन करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं.

* कीबोर्ड आने के बाद आपको माइक्रोफोन का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करने से आपका माइक्रोफोन सक्रिय हो जाएगा.

* ध्यान रखें कि यह माइक्रोफोन कैमरे आइकन के पास वाला नहीं है, उसके नीचे भी एक आइकन है. उससे यह फीचर काम करेगा.

* कीबोर्ड में सबसे साइज में  आपको यह माइक्रोफोन मिलेगा.

* उसके बाद आप जो बोलेंगे, वो टाइप होने लगेगा। पूरा लिखा जाने के बाद आप उस लाइन को सेंड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होन

वीडियो  को म्यूट कर सैंड कर सकते हैं संदेश

वॉट्सएप ने नया फीचर लॉन्च किया है।  अब आप वीडियो की आवाज को म्यूट करके भी मैसेज सेंड कर सकते हैं। कई बार अनवांछित आवाज वीडियो की खूबसूरती को कम कर देती है, ऐसे में ये फीचर बहुत काम का है। 

 
Flowers