शिमला, छह नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को कहा कि चीन की तरफ से राज्य में कोई घुसपैठ नहीं हुई है।
उनकी यह टिप्पणी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें दावा किया गया था कि किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं।
शुक्ल ने कहा, ‘‘चीन को अब समझ आ गया है कि वह भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता।’’ वह राजभवन में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय बहुल किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले चीन के साथ करीब 240 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। इस सीमा पर नौ ऊंचे पर्वतीय दर्रे हैं।
राजस्व मंत्री नेगी ने दावा किया था कि किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं और उनका इस्तेमाल निगरानी एवं जासूसी के लिए किया जा रहा है।
इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में शुक्ल ने कहा, ‘‘मैंने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है और जवानों से मुलाकात की है। हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चीन की ओर से कोई घुसपैठ नहीं हुई है।’’
किन्नौर से विधायक नेगी ने 12 अक्टूबर को दावा किया था कि पिछले सप्ताह सीमावर्ती क्षेत्र के पास कई ड्रोन उड़ते देखे गए हैं और कई लोगों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा था कि सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों को सीमा पर जाना चाहिए।
भाषा धीरज पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)