नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अब स्टार प्रचारकों ने प्रचार की कमान संभाल ली है। शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के बनमनखी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया है। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें (लालू प्रसाद यादव) गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। अब वह अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं। नीतीश ने कहा, ‘उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं। क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?’ लालू परिवार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए नीतीश ने कहा, ‘उनकी बेटियां और दो बेटे पहले से ही सक्रिय राजनीति में हैं। वे वास्तव में क्या करते हैं? वे अपनी सनसनीखेज टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरते हैं।
Lok Sabha Chunav 2024 इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “वे अभिभावक हैं, बुजुर्ग हैं। वे हमें कुछ भी बोले वह हमारे लिए आशीर्वचन होगा, लेकिन व्यक्तिगत बातें बोलने से क्या बिहार के लोगों को फायदा होगा? वे कुछ भी बोलें हम तो आशीर्वाद ही मानेंगे लेकिन चुनाव में मुद्दों की बात होनी चाहिए। किसी पर इस तरह व्यक्तिगत टिप्पणी करके कोई फायदा नहीं है। वहीं मीसा भारती ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा क्या बोलें इस पर। बिहार की जनता समझेगी। बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं। जब हमारे साथ थे, तो उनको नहीं पता था। अब मोदीजी बंद कर दिए हैं, तो चाचाजी शुरू किए हैं परिवारवाद पर बोलना। वहीं, प्रवक्ता एजाज अहमद ने लालू परिवार के खिलाफ किए गए शब्दों के चयन के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की।
Read More : Panchgrahi Yoga : हनुमान जयंती पर बन रहे पंचग्रही योग, इन 3 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने दावा किया कि लालू परिवार पर नीतीश की व्यक्तिगत टिप्पणी स्पष्ट करती है कि नीतीश के पास राज्य के वर्तमान और भविष्य के बारे में अपने दृष्टिकोण के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश ने जमीनी स्तर पर आकर्षण और संपर्क खो दिया है और अब वह ब्रांड बिहार के राजदूत नहीं हैं।
HMPV Virus in India: चीन में तबाही मचा रहे वायरस…
59 seconds ago