पटनाः Nitish Kumar Resign: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर से मुलाकात कर आज अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। वहीं, खबर आ रही है कि आज शाम 4 बजे ही नीतीश कुमार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार की नई सरकार में किन नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलती है।
Nitish Kumar Resign: दूसरी ओर बिहार में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले शाहनवाज हुसैन की एंट्री हो चुकी है। आज शाहनवाज हुसैन और प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के बीच बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने से पहले शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं। यानि ये बात तो साफ हो गई है कि नीतीश कुमार एक बार पाला बदलने वाले हैं और भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाने वाले हैं।
वहीं, बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार। अब जो भी होगा जनता सब देख रही है। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता…यह हमारी उपलब्धि है…आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा।’