Nitish Kumar the master of U turn: नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार के फिर से नए मुख्यमंत्री बनने पर बड़ा सियासत में हलचल मच गई है। बता दें कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में चले जाने के बाद कांग्रेस के व्यवहार में भी यू टर्न आया है। अभी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने के साथ पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया।
जयराम रमेश ने कहा कि कहा मैं सोचता था नरेंद्र मोदी यू टर्न के उस्ताद हैं लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया। सीएम नीतीश कुमार को लगातार आलोचनात्मक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।
▶️कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "मैं सोचता था नरेंद्र मोदी यू टर्न के उस्ताद हैं… लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया।" #JairamRamesh | #NarendraModi | #NitishKumar | #Congress | @Jairam_Ramesh|@INCIndia| @INCBihar pic.twitter.com/qACsDQyS00
— IBC24 News (@IBC24News) January 31, 2024
Nitish Kumar the master of U turn: आपको बता दें कि हाल ही में जय राम रमेश ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि बार बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।