एनआईटी सिलचर के सहायक प्रोफेसर को छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया |

एनआईटी सिलचर के सहायक प्रोफेसर को छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया

एनआईटी सिलचर के सहायक प्रोफेसर को छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 10:23 AM IST
,
Published Date: March 22, 2025 10:23 am IST

सिलचर, 22 मार्च (भाषा) असम के कछार जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा से ‘‘छेड़छाड़ करने और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

छात्रा ने बृहस्पतिवार को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर ने उसे उसके अंकों पर चर्चा करने के बहाने कक्षा के बाद अपने कक्ष में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रोफेसर पर ‘‘छात्रा से छेड़छाड़ और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने का आरोप है।

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस चौकी में गहन पूछताछ की गई और शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार कर सिलचर सदर थाने भेज दिया गया।

संस्थान के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामले को तुरंत जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है। जिस कक्ष में कथित घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है।’’

छात्रों ने 2018 से संस्थान में पढ़ा रहे सहायक प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उसकी सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)