Modi 3.0 Cabinet: निर्मला सीतारमण को मोदी कैबिनेट में मिला सबसे अहम मंत्रालय, संभालेंगी ये जिम्मेदारी…

Nirmala Sitharaman got the finance ministry: निर्मला सीतारमण को मोदी कैबिनेट में मिला अहम मंत्रालय, संभालेंगी ये जिम्मेदारीMo

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 07:48 PM IST

Modi 3.0 Cabinet: नई दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read more: Maharashtra Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ने कसी कमर, बनाया 185 सीटें जीतने का लक्ष्य… 

वहीं मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में अहम विभागों की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। साथ ही निर्मला सीतारमण मोदी कैबिनेट में ​वित्त मंत्रालय संभालेंगी। बता दें कि ये दूसरी बार मौका होगा जब वो वित्त मंत्री के तौर पर मोदी सरकार में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।

Read more: इन तीन पर लगेगी शनि की साढ़ेसाती, समस्याओं का लग सकता है अंबार, आप भी हो जाएं सावधान… 

Modi 3.0 Cabinet: बता दें कि इससे पहले देर शाम 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मु्द्दों पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर,ललन सिंह, जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। मोदी केबिनेट की बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन का निर्णय लिया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp