निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका खारिज, सारे कानूनी रास्ते बंद, अब कोई नहीं बचा सकता फांसी के फंदे से! | nirbhya rape case supreme court rejects mukesh petition over challenging mercy petition rejection

निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका खारिज, सारे कानूनी रास्ते बंद, अब कोई नहीं बचा सकता फांसी के फंदे से!

निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका खारिज, सारे कानूनी रास्ते बंद, अब कोई नहीं बचा सकता फांसी के फंदे से!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: January 29, 2020 6:12 am IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले निर्भया रेप मामले के दो​षी मुकेश को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका खारीज कर दिया है। इसके साथ ही मुकेश के लिए सारे कानूनी रास्ते बंद हो गए हैं और उन्हें अब फांसी होना तय है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेल में उसके साथ कथित गलत व्यवहार राष्ट्रपति के फैसले के रिव्यु का ग्राउंड नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति द्वारा याचिका के जल्द निपटान का ये मतलब नहीं है कि विवेक का इस्तेमाल नहीं हुआ।

Read More: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- शाहीन बाग में कोई प्रदर्शनकारी क्यों नहीं मर रहा?

गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप में दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक सनसनीखेज आरोप लगाया था। उसका कहना था कि तिहाड़ जेल में उससे जबरन सेक्स करवाया गया, वह भी केस के अन्य दोषी के साथ। मुकेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील रख रही वकील अंजना प्रकाश ने कहा कि मुकेश का जेल में यौन उत्पीड़न हुआ था। उस समय जेल अधिकारी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मदद नहीं की।

Read More: CAA विरोध: केरल विधानसभा में लगे राज्यपाल वापस जाओ के नारे, विधायकों ने दिखाए पोस्टर

बता दें कि राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी है और वह फांसी से बचने के लिए तरह-तरह के दांव खेल रहा है। हो सकता है कि शीर्ष अदालत में दी गई यह दलील भी देरी का हिस्सा हो सकती है। मुकेश की ओर से पेश वकील अंजना प्रकाश ने मंगलवार को दया याचिका खारिज होने के खिलाफ दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि मौत के मामले की उनको संविधान के तहत समीक्षा का अधिकार है। मुकेश के वकील ने कहा कि गवर्नर और राष्ट्रपति दया याचिका के मामले में अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Read More: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कमरे में बंद कर खुद को जिंदा जलाया, मौत

गौरतलब है कि निर्भया केस में 6 लोग दोषी थे। इसमें से एक राम सिंह ने जेल में सूइसाइड कर लिया था। एक अन्य नाबालिग अपनी सजा काटकर बाहर आ चुका है। वहीं चार को फांसी की सजा मिली है। इसमें पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर शामिल हैं। निर्भया के दोषियों को पहले 22 जनवरी को फांसी होनी थी। लेकिन दया याचिका की वजह से मामला अटक गया था। अब दोषियों को फांसी देने के लिए 1 फरवरी की डेट दी गई है।

Read More: बलरामपुर के जमुनिया के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान, विरोध में लगाय…

 
Flowers