केरल। Nipah virus: मौसम के बदलते ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से फैलने लगता है। बीते दिनों जैसे मलेरिया और डायरिया ने लोगों की जान ली थी। ऐसे ही इन दिनों निपाह वायरस ने तबाही मचाई हुई है। करेल के मलप्पुरम जिले के 14 वर्षीय एक लड़के की निपाह वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। उसकी मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं निपाह संक्रमण का मामला सामने आने के बाद केरल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण का पता लगने के एक दिन बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।
वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, लड़के को सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे बचाया नहीं जा सका वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। आज सुबह उसका यूरिन आउटपुट कम हो गया था। इसके बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद, उसे बचाने के प्रयास विफल हो गए और सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई। मंत्री ने कहा कि किशोर का अंतिम संस्कार चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। बच्चे के पिता और चाचा कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हैं। वर्तमान में, 3 लोगों कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, संक्रमित इलाके और इसके आसपास के अस्पतालों के लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और अस्पतालों में मरीजों से मिलने से बचने के लिए कहा है। मंत्री ने कहा कि फलों को अच्छी तरह से धोकर ही खाएं। ताड़ी जैसे पेय पदार्थों का सेवन न करें जो खुले कंटेनर में रखे हो। इसके साथ ही लोगों को उन फलों को न खाने की भी सलाह दी गई जो आधे खाए हुए हों या जिन्हें पक्षियों या जानवरों ने काटा हो।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
2 hours ago