मलप्पुरम (केरल), 26 जुलाई (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को कहा कि निपाह वायरस के कारण हाल में अपनी जान गंवाने वाले 14 वर्षीय एक लड़के के संपर्क में आये दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
यहां समाहरणालय में हुई निपाह समीक्षा बैठक में डिजिटल तौर पर हिस्सा लेने के बाद जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि अबतक 68 नमूने जांच में ‘निगेटिव’ पाये हैं।
वहीं, मंत्री ने कहा कि पृथक वास नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर एक नर्स के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोन्नी पुलिस ने जनस्वास्थ्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है । उन्होंने कहा कि नर्स से पृथक वास में ही रहने को कहा गया है।
कोझिकोड चिकित्सा महाविद्यालय में निपाह संक्रमण का इलाज करा रहे मलप्पुरम के लड़के की 21 जुलाई को मौत हो गयी थी।
मंत्री ने कहा कि फिलहाल पांच लोगों का मंजेरी ओर कोझिकोड चिकित्सा महाविद्यालयों में इलाज चल रहा है और उनमें से चार को शुक्रवार को भर्ती कराया गया।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)