कोझिकोड। केरल में निपाह वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर बताए जा रहे हैं। कोझिकोड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 14 और नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालात को देखते हुए कोझिकोड कलेक्टर ने 31 मई तक के लिए किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग पर प्रतिबंध या दिया है।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान गुरुवार को जिस संक्रमित मरीज की मौत हुई उसका नाम मूसा था। उसके 2 बेटे और एक रिश्तेदार की मौत भी निपाह वायरस के चलते पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें : क्या कहती है रायगढ़ की जनता, देखिए विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड
हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 31 मई तक किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब यह कि 31 मई तक सभी कोचिंग अथवा ट्रेनिंग संस्थाएं बंद रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 160 ऐसे लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनके वायरस से संक्रमित होने की आशंका थी। 22 मिले नतीजों में 14 लोगों में लक्षण पाए गए हैं।
इधर केरल के हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान और तेलंगाना सरकार ने भी लोगों के लिए एडवाइज़री जारी की है।
वेब डेस्क, IBC24