अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और उससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: IPS अफसरों का प्रमोशन.. दीपांशु काबरा बने एडीजी, नेहा, अजय, मीणा, संजीव शुक्ला IG के पद पर हुए प्रमोट
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: MP में लाउडस्पीकर पर सियासत लाउड, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- बचपन से करता हूं अखंड रामायण का पाठ
अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली। बयान में बताया गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: NHM Recruitment : नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास युवा भी करें अप्लाई, देखें डिटेल
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
1 hour ago