राजकोट, तीन जनवरी (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में एक मस्जिद के न्यासी और आठ अन्य लोगों को वक्फ बोर्ड के आदेश का हवाला देकर तीन दुकानदारों को बेदखल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
न्यास द्वारा हिंदू व्यापारियों को किराए पर दी गई दुकानें दानापीठ क्षेत्र में नवाब मस्जिद के भूतल पर स्थित हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर को मस्जिद के न्यासी फारूक मुसानी के नेतृत्व में भीड़ ने कथित तौर पर दुकानों के ताले तोड़ दिए और सारा सामान सड़क पर फेंककर दुकानों का कब्जा ले लिया।
जब एक दुकानदार वीरेंद्र कोटेचा ने मुसानी और अन्य लोगों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने गुजरात राज्य वक्फ बोर्ड के आदेश का हवाला दिया, जिसमें मस्जिद न्यास को दुकानों पर कब्जा करने के लिए कहा गया था।
कोटेचा ने संवाददाताओं से कहा कि उनका परिवार 1962 से दुकान चला रहा है और न्यास द्वारा उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। दूसरी ओर, मुसानी ने अपनी गिरफ्तारी से पहले संवाददाताओं से कहा कि दुकानदारों को वक्फ बोर्ड के आदेश के अनुसार बेदखल किया गया था, जिसकी प्रतियां उन्हें दी गई थीं।
राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य आसिफ सलोट ने कहा कि बोर्ड ने आदेश जारी किया था, लेकिन दुकानों पर कब्जा वापस लेते समय न्यास द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोटेचा की शिकायत के आधार पर राजकोट पुलिस ने मुसानी और अन्य के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुकानों में तोड़फोड़ करने में कथित रूप से शामिल मुसानी और आठ अन्य को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने दुकानों का कब्जा व्यापारियों को वापस सौंप दिया।
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी दुकानें खुल गई हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं। हम किसी भी अवैध गतिविधि के कारण लोगों को परेशान नहीं होने देंगे।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)