एनआईएमएस की चिकित्सक ने आत्महत्या की |

एनआईएमएस की चिकित्सक ने आत्महत्या की

एनआईएमएस की चिकित्सक ने आत्महत्या की

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 03:57 PM IST, Published Date : July 7, 2024/3:57 pm IST

हैदराबाद, सात जुलाई (भाषा) राजकीय निजाम्स इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में कार्यरत 46 वर्षीय एक चिकित्सक ने यहां स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सक अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में प्राध्यापक थी और संदेह है कि उसने पांच जून को स्वयं को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा लिया।

बेगमपेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक पांच जून को अस्पताल से अपने फ्लैट लौटी, लेकिन उसने अपने चिकित्सक पति का फोन नहीं उठाया। अधिकारी ने बताया कि जब पति घर पहुंचा तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया और उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया।

अधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)