बालासोर (ओडिशा), 25 जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर शहर में रात्रि कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कानून-व्यवस्था की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के साथ दिन का कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। समूहों में झड़प के बाद 17 जून को शहर में कर्फ्यू लगाया गया था।
बालासोर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि बालासोर नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में हालात सामान्य हो रहे हैं, इसलिए दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि, सहदेवखुंटा और नगर पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।’’
उन्होंने बताया कि लोगों में विश्वास मजबूत करने के लिए वार्ड सदस्यों, मौजिज (सम्मानित) नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल करके एक सूक्ष्म-स्तरीय शांति समिति गठित करने की योजना बनाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा कि अब तक 24 मामले दर्ज किए गए हैं और 91 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)