Night curfew in MP, 10 lockdown in Telangana, 96 new cases of Omicron in 7 states in 1 day

MP में नाइट कर्फ्यू, तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन, 1 दिन में 7 राज्यों में ओमिक्रॉन के 96 नए केस.. घर में मनेगा नए साल का जश्न

Night curfew in MP, 10 lockdown in Telangana, 96 new cases of Omicron in 7 states in 1 day

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : December 24, 2021/9:00 am IST

नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों में ओमिक्रॉन के 96 नए केस मिले हैं। इनमें 33 तमिलनाडु और 23 महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इनके अलावा तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12, गुजरात में 7 और केरल में 5 लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। देश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 357 हो गई है। सबसे ज्यादा 88 मामले महाराष्ट्र में, 64 दिल्ली में हैं। तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है।

पढ़ें- IAS अधिकारी ने महिला जनप्रतिनिधि पर लगाया चप्पल से पीटने की कोशिश करने का आरोप.. बढ़ा विवाद

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर PM नरेंद्र मोदी ने अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग की। इसमें प्रधानमंत्री का फोकस 3 बातों पर रहा। उन्होंने अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन के स्टॉक बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने और रिमोट एरिया में वैक्सीन-दवा की सप्लाई के लिए IT टूल्स का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

पढ़ें- रायपुर में 5 दिन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी जारी, जानें वजह

MP में नाइट कर्फ्यू की शुरुआत, घर में मनाना होगा नए साल का जश्न
मध्यप्रदेश में 37 दिन बाद फिर नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है। यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी। वैक्सीन के दोनों डोज न लगवाने वालों की कई जगह एंट्री बैन रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसका असर नए साल के जश्न पर पड़ना तय है। इससे पहले सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना की सभी पाबंदियां हटा ली थीं।

पढ़ें- तीन और पूर्व सरपंचों के खिलाफ CEO ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अब तक 18 के खिलाफ केस दर्ज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए चुनाव आयोग चुनावी रैलियों पर रोक लगाए। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: अमेरिका और दुबई से लौटे 2 और यात्रियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 268 या​त्रियों की कोई जानकारी नहीं

बच्चों में बड़ों के मुकाबले कोरोना होने की आशंका तीन गुना ज्यादा
5 से 11 साल की उम्र के बच्चों में बड़ों के मुकाबले कोरोना होने की आशंका तीन गुना ज्यादा होती है। यह दावा इंग्लैंड के इंपीरियल कॉलेज लंदन की एक रिसर्च में किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगाना जरूरी है। इसके अलावा स्टडी के दौरान ओमिक्रॉन के मामलों में हर दिन 66% इजाफा देखा गया।