एनआईए गुरुग्राम के नाइटक्लब के बाहर हुए दोहरे विस्फोटों की जांच करेगी |

एनआईए गुरुग्राम के नाइटक्लब के बाहर हुए दोहरे विस्फोटों की जांच करेगी

एनआईए गुरुग्राम के नाइटक्लब के बाहर हुए दोहरे विस्फोटों की जांच करेगी

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:54 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुरुग्राम में दो नाइटक्लब के बाहर हुए बम विस्फोटों की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के पर मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और 10 दिसंबर 2024 को दोनों नाइट क्लब के पास हुए विस्फोटों की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित क्लब के बाहर दो देसी बम फेंके गए थे और मौके से मेरठ निवासी सचिन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। बाद में, मामले में कुछ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

गोदारा को कनाडा में रह रहे आतंकवादी सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ का सहयोगी बताया जाता है।

सूत्रों ने बताया कि बराड़ सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल रहा है। वह शार्पशूटर भी मुहैया कराता है।

संघीय जांच एजेंसी ने दिसंबर 2023 में जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर पर हत्या में शामिल रहने को लेकर बराड़, गोदारा और 11 अन्य के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया है।

एनआईए ने पिछले साल जून में चंडीगढ़ में ‘‘जबरन वसूली और गोलीबारी’’ मामले में वांछित बराड़ और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना साझा करने के लिए 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।

भाषा सुभाष धीरज

धीरज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers