बिहार के गया में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दो आईईडी एनआईए ने बरामद किये

बिहार के गया में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दो आईईडी एनआईए ने बरामद किये

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को बिहार में गया जिले के एक जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा छिपाकर रखे गए दो आईईडी बरामद किए।

एनआईए को सोमवार को खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) आतंकवादी संगठन ने गया में लुटुवा क्षेत्र के भुसिया वन क्षेत्र में दो आईईडी छिपाकर रखे हैं।

इस आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने इस खुफिया सूचना का विश्लेषण करने के बाद एक दल इलाके में भेजा।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि टीम ने राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ दुर्गम वन क्षेत्र में आईईडी का पता लगाने के लिए सावधानीपूर्वक और सुरक्षित अभियान की योजना बनाई।

बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के दौरान तीन-तीन किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए गए, जिन्हें कारी पहाड़ी की दो चट्टानों के नीचे नीचे छिपाया गया था।

एनआईए ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीम द्वारा उसी स्थान पर आईईडी में सफलतापूर्वक नियंत्रित तरीके से विस्फोट कराया गया।

उसने कहा कि स्थानीय थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत