जींद में ‘नीरज बवाना गिरोह’ के बदमाश दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी |

जींद में ‘नीरज बवाना गिरोह’ के बदमाश दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी

जींद में ‘नीरज बवाना गिरोह’ के बदमाश दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 01:12 PM IST, Published Date : November 27, 2024/1:12 pm IST

जींद (हरियाणा), 27 नवंबर (भाषा) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी नीरज बवाना गिरोह के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के जींद जिले में रामबीर कॉलोनी स्थित आवास पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी मनीष ने एनआईए टीम के रामबीर कॉलोनी स्थित दिनेश के घर पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम ने उनसे अलसुबह पुलिस सहायता मांगी थी। उन्होंने पुलिस टीम भेज दी है, लेकिन उन्होंने क्या कार्रवाई की और वे किसलिए आये थे, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

दिनेश पिछले 10 साल से तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। दिनेश पर हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं और वह नीरज बवाना गिरोह का सदस्य है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एनआईए की टीम बुधवार सुबह 4:30 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर तलाशी अभियान चलाया। टीम करीब साढ़े नौ बजे वहां से चली गई।

दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई जॉनी इटली में रहता है। दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है।

भाषा सं मनीषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)