एनआईए ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की |

एनआईए ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की

एनआईए ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की

:   Modified Date:  November 28, 2024 / 09:50 AM IST, Published Date : November 28, 2024/9:50 am IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त कई कॉल सेंटर में काम करने के लिए युवाओं को लुभाने वाले मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को छह राज्यों में 22 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है।

बिहार के गोपालगंज में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यह मामला एक संगठित गिरोह से संबंधित है, जो नौकरी के बहाने भारतीय युवाओं को विदेश ले जाता है और उन्हें साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर करता है।

भाषा

सुरभि खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)