आतंकवादी घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे |

आतंकवादी घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे

आतंकवादी घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 09:11 AM IST
,
Published Date: March 19, 2025 9:11 am IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में बुधवार को जम्मू में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 12 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ कराने में जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने मदद की।

भाषा खारी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers