श्रीनगर, 13 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल की शुरुआत में दो गैर स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल एक आरोपी की संपत्ति बुधवार को कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस साल फरवरी में शल्ला कदल, हब्बा कदल इलाके में दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में श्रीनगर के जलदागर इलाके में आदिल मंजूर लांगू की संपत्ति को एनआईए के अधिकारियों ने कुर्क किया है।
उन्होंने बताया कि संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत जब्त किया गया है।
सात फरवरी को आतंकवादियों ने पंजाब के अमृतसर निवासी दो मजदूरों अमृत पाल सिंह और रोहित मसीह पर नजदीक से गोलियां चलाईं जिसमें सिंह की मौत हो गई, जबकि मसीह ने एक दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
भाषा शोभना संतोष
संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर झारखंड चुनाव मोदी आठ
12 mins ago